जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से जमशेदपुर सांसद विधुतवरण महतो ने टाटा-आरा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि पहले यह ट्रेन दानापुर तक ही जाती थी, अब इसका विस्तार आरा तक कर दिया गया है. इससे पहले टाटानगर पहुंचते ही सांसद विधुतवरण महतो को रेलवे पदाधिकारियों ने पौधा भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके बाद सांसद विधुतवरण महतो ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर सांसद विधुतवरण महतो ने कहा कि पहले यह ट्रेन टाटा से दानापुर जाती थी, आज उनका प्रयास रंग लाया और अब यह ट्रेन टाटा से आरा तक जाएगी. आरा जंक्शन में वाशिंग सेंटर से लेकर ट्रेन के ठहराव तक  की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

साउथ बिहार एक्सप्रेस को बक्सर तक चलाने का प्रयास

वहीं, सांसद ने कहा कि साउथ बिहार एक्सप्रेस जो कि राजेंद्रनगर तक जाती है, उस ट्रेन को बक्सर तक चलाने का प्रयास किया जा रहा है. इतना ही नहीं, बिलासपुर पटना साप्ताहिक ट्रेन जो टाटा होकर जाती है, उसे प्रतिदिन करने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सांसद विद्युतवरण महतो ने रेल मंत्रालय, आरा के सांसद और भारत के प्रधानमंत्री का आभार जताया है.

Share.
Exit mobile version