बोकारो: जिले के फुसरो युवा व्यवसायी संघ कार्यालय में गिरीडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों वैभव चौरसिया, बैजू मालाकार, राकेश मालाकार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि सभी पदाधिकारी युवा है. उम्मीद है कि व्यवसायियों के हित में काम करेंगे. एक प्रश्न के उत्तर में सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा सीट अभी पूरी तरह से तय नहीं हुई है. केंद्रीय नेतृत्व का जैसा आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा. यदि केंद्रीय नेतृत्व टिकट देकर चुनाव लड़ने को कहता है तो मैं चुनाव जरूर लडूंगा.

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही बेरमो के बाजार में फिर से रौनक लाने का कार्य किया जाएगा. जिससे कि यहां के लोग पलायन न करें और व्यवसायियों के हित में कार्य हो. वहीं झारखंड सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में झामुमो की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार की सरकार है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य कर रही है. इस बार के चुनाव में जनता जरूर जवाब देने का कार्य करेगी.

ये भी पढ़ें: जेपीएससी परीक्षा केंद्र में जमकर हुआ हंगामा, छात्रों ने लगाया प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप

Share.
Exit mobile version