धनबाद: सांसद ढुल्लू महतो ने रविवार को धनबाद विधानसभा पार्टी कार्यालय, हाउसिंग कॉलोनी में प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा की सराहना करते हुए कहा कि सिन्हा ने पिछले 10 वर्षों में क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में हमेशा उनका साथ दिया है. महतो ने विश्वास जताया कि राज सिन्हा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे और धनबाद की जनता से अपील की कि वे सिन्हा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं.
पीएम मोदी का कार्यक्रम 10 नवम्बर को चंदनकियारी में
इस प्रेस वार्ता में पीएम नरेंद्र मोदी के 10 नवंबर को चंदनकियारी में प्रस्तावित कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई. इसके अलावा, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के धनबाद में संभावित कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया गया.
कांग्रेस ने किसे प्रत्याशी बनाया है हम जानते नहीं
सांसद ने कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस ने किसे प्रत्याशी बनाया है, यह आज तक हम नहीं जानते हैं. भाजपा के सामने कांग्रेस को अपना प्रत्याशी ही नहीं मिल पा रहा था. अब यह भी नहीं पता कि कांग्रेस ने किसे अपना उम्मीदवार बनाया है; मैं उनका नाम नहीं जानता.”
धनबाद लोकसभा के सभी छह सीट और एक बाघमारा पर भाजपा के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे
उन्होंने दावा किया कि धनबाद लोकसभा की सभी छह सीटों और बाघमारा पर भाजपा के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि भाजपा टुंडी और सिंदरी में भी मजबूत स्थिति में है. महतो ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार विकास कार्यों में रुचि नहीं ले रही है और केंद्र पर 1 लाख 36 हजार करोड़ का बकाया राशि रिलीज नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में नितिन गडकरी का बयान भी आया है कि केंद्र झारखंड को विकास कार्यों के लिए पैसा देने को तैयार है, लेकिन हेमंत सरकार इस मामले में लापरवाह है.
प्रेस वार्ता में सांसद ढुल्लू महतो के साथ धनबाद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा, सुनील पासवान, सत्येंद्र मिश्रा, मानस प्रसून सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.