रांची : आयकर विभाग ने कांग्रेसी सांसद धीरज प्रसाद साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये बरामद किए. नकद की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया आयी है. सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि आज जो हो रहा है, वह मुझे दुखी करता है. मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है, वह मेरी फर्म का है. जो नकदी बरामद की गई है, वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है. यह शराब की बिक्री से हुई कमाई का पैसा है. सांसद ने कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कहा जा रहा है. सारा पैसा मेरा नहीं है. यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है. आईटी ने अभी छापा मारा है. मैं हर चीज का हिसाब दूंगा.
बता दें कि मामला झारखंड हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. जमशेदपुर के दानयाल दानिश ने हाईकोर्ट में इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी सीबीआई और ईडी से कराने के लिए याचिका दायर की है. उन्होंने 14 दिसंबर को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि एक सांसद के ठिकानों से इतनी बड़ी नकदी का पकड़ा जाना एक गंभीर मामला है और इससे यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि यह आर्थिक अपराध है. यह पैसा कहां से आया और इस पैसे में किसका-किसका हिस्सा है, यह जांच का विषय है. इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से करायी जानी चाहिए.