रांची: राजधानी के बड़ा तालाब से उठ रहे बदबू ने आसपास के इलाके को लोगों का जीना दूभर कर दिया है. रांची नगर निगम 5 दिन से लगातार सफाई करवा रहा है, इसके बावजूद बदबू से निजात नहीं मिल रहा है. बड़ा तालाब की दुर्दशा को लेकर कई सामाजिक संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. 13 जून को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश तालाब की हालत का जायजा लेने पहुंचे थे. इसके बाद शनिवार को रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ बड़ा तालाब पहुंचे थे. वहीं रविवार (16 जून) को दीपक प्रकाश फिर से बड़ा तालाब पहुंचे. दीपक प्रकाश ने यहां झील बचाओ अभियान समिति के सदस्यों के साथ नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और तालाब की संपूर्ण सफाई की मांग की.
तालाब का अस्तित्व खतरे में हैं : दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्षों से रांची की पहचान बड़ा तालाब का अस्तित्व आज खतरे में है. पिछले कई दिनों से पानी के अंदर से दुर्गंध आ रही है. इससे आसपास के लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि झील बचाओ अभियान समिति के सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बार-बार विरोध के बाद नगर निगम ने संज्ञान लिया है, जो सराहनीय है. लेकिन उनके द्वारा किया गया यह प्रयास अल्पकालीन समाधान प्रदान कर सकता है.
ठोस कदम उठाने की जरूरत
सांसद ने कहा कि नगर निगम को तालाब की संपूर्ण सफाई के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि आने वाले दिनों में तालाब के पानी से फिर से बदबू न आए. उन्होंने यह भी कहा कि तालाब के तल में गाद जमा हो गई है, जिसके कारण उस गाद से निकलने वाली गैस पूरे तालाब को गंदा कर रही है.