धनबाद: वित्तीय साक्षरता क्विज में हिमांशी चौरसिया को प्रथम स्थान मिलने पर धनबाद सांसद ढुलू महतो शुक्रवार को बेकार डैम स्थित गुप्तेश्वर अपार्टमेंट में उसके फ्लैट पहुंचे. धनबाद का नाम रोशन करने के लिए हिमांशी को बधाई दी और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर सांसद ढुलू महतो ने कहा कि यह बहुत ही गर्व और खुशी की बात है कि हमारे भाई आनंद चौरसिया की बेटी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और पूरे उत्तर भारत में अव्वल आई. यह हम सभी धनबाद वासियों के लिए गर्व की बात है. ईश्वर हिमांशी को और आगे ले जाए. हमें पूरा विश्वास है कि जिसके माता-पिता, दादा-दादी उसे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए ईश्वर के रूप में खड़े हों, वह संस्कारों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ता है. हिमांशी के पिता आनंद चौरसिया ने बताया कि वह मुंबई में आयोजित सेबी और एनआईएसएम (भारत सरकार) राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता क्विज 2024 में सफलता प्राप्त की है. पोस्ट ग्रेजुएट वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए, उसने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का प्रतिनिधित्व किया और उत्तर भारत में प्रथम स्थान और अखिल भारतीय स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त किया.

Share.
Exit mobile version