नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए ढाई लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. वोटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 को की जाएगी. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का राजनीतिक भविष्य दांव पर है, वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों के लिए भी यह चुनाव अहम है.

9 बजे तक एमपी में 10.39 और छत्तीसगढ़ में 5.71 प्रतिशत वोटिंग

मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 10.39 फीसदी मतदान हो गया है. महाकाल की नगरी उज्जैन में 9 बजे तक करीब 11 फीसदी मतदान हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Phase 2 Election : वोटिंग के बीच CRPF की टीम पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट

Share.
Exit mobile version