पाकुड़: जिला स्टेडियम में विभिन्न खेल उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर झामुमो सांसद विजय हांसदा ने शिरकत की. सांसद विजय हांसदा का पुष्पगुच्छ एवं पौधा देकर स्वागत किया गया. इस दौरान सांसद विजय हांसदा व उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने खिलाड़ियों के बीच खेल उपकरण प्रदान कर खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया. इसके अलावा खेल अकादमी में फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के बीच बैट, गेंद, जर्सी एवं जूता उपलब्ध करवाया गया. मौके पर सांसद विजय हांसदा ने खेल अकादमी के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल अकादमी के तहत एथलेटिक्स फुटबॉल एवं क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जिसमे प्रशिक्षण का लाभ खिलाड़ी पूरी इमानदारी और मेहनत से उठाएं.
संभव सहयोग देने का आश्वासन
उन्होंने कहा कि खेल अकादमी में जो भी कमी है उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ बैठक कर खेल अकादमी तथा विभिन्न खेलों के उपकरण उपलब्ध कराई गई है. साथ ही भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि सुविधा मुहैया कराने को तत्पर है. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुसलीमुद्दीन शेख, महबूब आलम, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह,जिला कबड्डी संघ के सचिव उमर फारूक, जवाहर सिंह राजेश सरकार, पंकज अग्रवाल, प्रवीन कुमार, नारायण राय, मिरनाल चौरसिया समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची व खूंटी दौरा : 7 आईएएस व 5 आईपीएस रहेंगे कार्यक्रम स्थल में तैनात
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले का निमियाघाट थाना देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चुना…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
This website uses cookies.