बोकारो : बेरमो अनुमंडल के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मोवादियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के कर्री पंचायत के स्कूल और कुर्क नाले में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. उत्तरी छोटा नागपुर जोनल कमेटी भाकपा माओवादी की तरफ से जारी पोस्टर में लिखा गया है कि सशस्त्र संघर्ष के जरिये जल-जंगल-जमीन पर जनता का अधिकार क़ायम करे. ग्रामीण क्षेत्र में तमाम पुलिस कैम्प को अविलम्ब वापस करो, गली-गली मे शोर है, वोट लड़ने वाले सभी नेता चोर है. चुनावी मौसम छाया है, चुनावी मेढक आया है. तमाम राजनितिक वंदियों को अविलम्ब रिहा करें, आदि लिख कर जगह-जगह चिपकाया गया है.
हालांकि इसके बाद पुलिस ने पोस्टर हटा दिया. एक बार फिर माओवादी लोगों के मन में दहशत फैला रहे हैं. लोगों में डर है. इस मामले की पुष्टि चतरो चट्टी थाना प्रभारी ने की है. माओवादियों द्वारा कई पर्चे छोड़े गये हैं. पत्र में 18वीं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने और नये लोकतांत्रिक भारत के निर्माण में अपनी भूमिका बढ़ाने का संदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: सड़क हादसा: वैन और ट्रक की टक्कर में दो की मौत, सात घायल