रामगढ़ : पतरातू प्रखंड के दो गांव लेम एवं बारीडीह में “फ्लाई ऐश इंटरलॉकिंग यूनिट” स्थापित करने के लिए गुरुवार को जिला प्रशासन, रामगढ़ एवं सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची के बीच एमओयू किया गया. इस दौरान सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची की तरफ से जीएम एसडी एवं सीएसआर लादी बालकृष्ण एवं जिला प्रशासन, रामगढ़ की तरफ से प्रखंड विकास पदाधिकारी, पतरातु श्री मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. गौरतलब होकि एमओयू के उपरांत सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची के द्वारा सीएसआर के तहत पतरातू प्रखंड के दो गांव लेम एवं बारीडीह में फ्लाई ऐश इंटरलॉकिंग यूनिट के लिए 63KWa के दो ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया नदी घाटों का जायजा

 

Share.
Exit mobile version