रांचीः झारखंड और यूके गवर्नमेंट के बीच एमओयू हुआ है. इसके तहत मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत यूके में उच्च शिक्षा लेने का मौका मिलेगा. झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और एलेक्स एलिस ब्रिटिश हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया की उपस्थिति में यह करार हुआ है. इस मौके पर झारखंड सरकार एवं फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ डेवेलपमेंट ऑफिस यानी एफसीडीओ यूके गवर्नमेंट के बीच एमओयू साइन किया गया. इसके साथ ही चेवेनिंग मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कालरशिप 2023 योजना लॉन्च किया गया.

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत झारखंड के 25 छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा लेने की व्यवस्था है. जिसमें 5 छात्रों को ब्रिटिश गवर्नमेंट और झारखंड सरकार के द्वारा संयुक्त रुप से सुविधा मुहैया कराया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एलेक्स एलिस ब्रिटिश हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया के अलावा कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री हफीजुल अंसारी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई मौजूद रहे.

Share.
Exit mobile version