रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र में सोमवार को अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना पतरातू थाना क्षेत्र के खैरा मांझी सड़क, पालू पंचायत के महुआ मोड़ के समीप की है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी पतरातू पुलिस को दी गई. वहीं ग्रामीणों ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक पवन मुंडा, उम्र लगभग 22 वर्ष, पिता उमेश मुंडा, ग्राम बंधा टोला पालू पंचायत निवासी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद पवन मुंडा को मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंची पतरातू पुलिस द्वारा शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ भेज दिया गया. बताया गया कि पवन मुंडा के घर में भाई के होने वाले वरछा कार्यक्रम का निमंत्रण देने अपने पल्सर बाइक जेएच24एल2070 से निकला था और पालू पंचायत अंतर्गत महुआ मोड़ के निकट बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस दुर्घटना से हुई मौत से घर में जहां खुशी का माहौल था वह मातम में बदल गया और घर में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: अदाणी फाउंडेशन ने पथरगामा में लगाया स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों को इलाज के बाद दी गई निशुल्क दवा
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.