लातेहार: बरवाडीह थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां मोटरसाइकिल गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन के गुप्त सूचना मिली थी सड़क पर मोटरसाइकिल गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर बरवाडीह एवं छिपादोहर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल की चोरी के साथ कई कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि केड पुलिस पिकेट मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलों में सवार तीन शातिर अपराधी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाते देखकर भागने लगे. पुलिस द्वारा तीनो अपराधियों को घेर कर पकड़ा गया.
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे मोटरसाइकिल चोर गिरोह
पकड़े गए तीनों अपराधियों के पास बरामद मोटरसाइकिल में से एक छिपादोहर थाना क्षेत्र से चोरी किया हुआ है. जबकि दो मोटरसाइकिल बरवाडीह थाना क्षेत्र से चोरी किया गया है. तीनों बरामद मोटरसाइकिल का दोनो थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही अपराधियों के पास से तलाशी के क्रम मे चोरी का दो स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है. तीनो अभियुक्तों में राजेश गंझू, अनुप कुजूर और उपेन्द्र सिहं शामिल है. वहीं इस मामले में डीएसपी दिल्लू लोहरा ने बताया कि लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की मोटरसाइकिल चोर गिरोह के लोग बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर तीन शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधी को गिरफ्तार किया. यह पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है और पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल लूट गिरोह का उदभेदन किया गया.
ये भी पढ़ें: विधायक अनूप सिंह ने कहा, भूगर्भ में कोयले का अकूत भंडार, सहयोग करें ग्रामीण
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.