नोएडा : मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर अपनी पत्नी यानिका को पीटने का आरोप लगा है. मामले को लेकर मोटिवेशनल स्पीकर के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है. शिकायत में पत्नी के भाई वैभव क्वात्रा बताया है कि उनकी बहन यानिका की शादी बीते छह नवंबर को विवेक बिंद्रा के साथ ललित मानगर होटल में हुई थी. विवेक वर्तमान में सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रहते हैं. शादी के करीब एक माह बाद सात दिसंबर को सुबह ढाई से तीन बजे के बीच विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से बहस कर रहे थे. इस बात को लेकर नवविवाहिता पत्नी यानिका ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया.
एफआईआर के अनुसार, गाली-गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा. मारपीट की वजह से महिला के पूरे शरीर पर घाव है. कान से सुनाई नहीं पड़ रहा. बाल नोंचने की वजह से महिला के सिर में भी घाव है. विवेक ने पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया. कई दिन तक घायल महिला का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार चलता रहा. विवेक बिंद्रा पर केस दर्ज होने के मामले के सोशल मीडिया पर तूल पकड़ते ही कई लोगों ने नोएडा पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी.
शिकायतकर्ता वैभव क्वात्रा ने पुलिस को बताया है घटना के बाद से बहन शारीरिक और मानसिक तौर पर टूट गई है. वह किसी से बात नहीं कर रही है. विवेक बिंद्रा पर केस दर्ज होने के मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. मामले में कुछ यूजर ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग नोएडा पुलिस से की है. पोस्ट को कई लोगों ने साझा किया है.
मोटिवेशनल स्पीकर के खिलाफ केस 14 दिसंबर को दर्ज कराया गया है. अहम है कि विवेक बिंद्रा के यू-ट्यूब पर 2.14 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. जबकि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर की संख्या 3.9 मिलियन हैं. वहीं एक्स पर भी 3.73 लाख लोग विवेक को फॉलो करते हैं.
इसे भी पढ़ें: Corona Update : देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 752 नए मामले, 4 की मौत से हड़कंप, WHO ने किया ये दावा
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.