मोतिहारी: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ रुपये की चरस के साथ दो प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 60 किलो चरस जिसे कुल 121 पैकेट्स में बांटा गया था को जब्त किया है. यह मादक पदार्थ हरसिद्धि थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. इस मामले में साजन कुमार और राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने तस्करों की बाइक भी जब्त की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरसिद्धि क्षेत्र में चरस की बड़ी खेप को डंप किया गया है और उसे आगे सप्लाई के लिए भेजा जाएगा. सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 30-30 किलो चरस की दो बोरियां, यानी कुल 60 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि यह बड़ी खेप पूर्वी चंपारण में लाई गई थी और इसे विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करने की योजना थी. पुलिस ने तस्करों को समय पर पकड़ कर इस नशे की सामग्री को जब्त कर लिया. अब इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह चरस कहां भेजी जा रही थी और इसके आगे के सप्लाय चेन को भी उजागर किया जाएगा.