यशवंत कुमार
रांची : राजधानी रांची में इसबार दुर्गापूजा पर एक से बढ़कर एक आकर्षक पंडाल तैयार किये गये हैं. इनमें से एक रांची रेलवे स्टेशन का पूजा पंडाल है. जो अपनी भव्यता को कुछ अलग ढंग से बयां कर रहा है. पंडाल के केंद्र में बेटियां हैं. पूजा पंडाल में प्रवेश करते ही मां के गर्भ में पल रहे शिशु और नारी के अलग-अलग रूप एक बेटी, एक मां के रूप को दर्शाया जाएगा.
पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय बताते हैं कि इस बार मां के भक्तों को यह भी दिखाने की कोशिश की जा रही है कि अगर बेटी नहीं रही तो सृष्टि का सृजन रुक जाएगा और तब मानव सभ्यता में सिर्फ कंकाल ही दिखेंगे. यहां मां का दरबार महापंचमी के दिन खुल जायेगा और भक्त मां का दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 35 लाख की लागत से करीब 100 फीट लंबा, 20 फीट चौड़ा और 35 फीट ऊंचा पंडाल तैयार किया गया है.
ये भी होगा आकर्षण
पंडाल में लोहे से बनी बंद घड़ी भी आकर्षण होगी. जिसका उद्देशय लोगों को यह दिखाना है कि मां के बिना यह संसार अधुरा है. मां भगवती की प्रतिमा लगभग 12 फीट ऊंची है. पंडाल के अंदर लकड़ी के छाल का आकर्षक कलाकृति भी तैयार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: जमीन विवाद में महिला को जिंदा जलाया, 80% झुलसी