रांची। नवरात्रि का आज से शुरुआत हो गयी है। इस बार माता का आगमन नौका पर, जबकि गमन हाथी पर हो रहा है। यह दोनों ही शुभ फल प्रदान करने वाला है। इसके प्रभाव से आपदा विपदा में कमी होगा। आर्थिक संकट से देश और राजा को लाभ मिलेगा।

घट स्थापना के समय :-
घट स्‍थापना की तिथि:- 25 मार्च 2020(चैत्र शुक्ल प्रतिपदा)
प्रतिपदा तिथि प्रारंभ:- 24 मार्च 2020 को दोपहर 2 बजकर 57 मिनट से
प्रतिपदा तिथि समाप्‍त:- 25 मार्च 2020 को शाम 5 बजकर 26 मिनट तक
घट स्‍थापना मुहूर्त:- 25 मार्च 2020 को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से सुबह 7 बजकर 17 मिनट तक
कुल अवधि:- 58 मिनट पुनः अभिजीत मुहूर्त दिन के 11 से 12 : 30 के आस पास है।

नवरात्र तिथि:-

नवरात्र का पहला दिन,

प्रतिपदा, कलश स्‍थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन।
26 मार्च 2020: द्व‍ितीया, बह्मचारिणी पूजन 27 मार्च 2020 तृतीया, चंद्रघंटा पूजन
28 मार्च 2020 चतुर्थी, कुष्‍मांडा पूजन
29 मार्च 2020:- पंचमी, स्‍कंदमाता पूजन।
30 मार्च 2020 षष्‍ठी, सरस्‍वती पूजन।
31 मार्च 2020:- सप्‍तमी, कात्‍यायनी पूजन।
1 अप्रैल 2020:-अष्‍टमी, कालरात्रि पूजन, कन्‍या पूजन।
2 अप्रैल 2020:- नवमी महागौरी पूजन

*दीपक प्रज्ज्वलित करने से पूर्व गणेश भगवान, मां दुर्गा और भगवान शिव का ध्‍यान करें।
*किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए यह अखंड ज्‍योति जला रहे हैं तो सर्वप्रथम हाथ जोड़कर उस कामना को मन में दोहराएं।

इसके साथ निम्नलिखित मंत्र पढ़ें:-
“ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते!!”
सभी से प्रार्थना की अपना बचाव करें अनुशासन में रहे सभी सरकारी व मेडिकल सलाह का पालन करे देश सुरक्षित रहे खुशहाल रहे निर्भय हो स्वस्थ्य हो माता रानी के श्री चरणों में यही विनती अरदास करता हु।

आचार्य प्रणव मिश्रा
आचार्यकुलम, अरगोड़ा राँची

Share.
Exit mobile version