रांची: राजधानी रांची के पुराना विधानसभा स्थित मैदान में अयोध्या के श्री रामलला मंदिर के प्रारूप में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. शनिवार को इस पंडाल का उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया. उद्घाटन के साथ ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल का पट खोल दिया गया है. राज्यपाल ने सभी राज्यवासियों को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा का आशीर्वाद सभी पर सदैव बना रहे. इस दौरान उन्होंने राज्य की प्रगति के लिए प्रार्थना की.

पंडाल में प्रभु राम की प्रतिमा
पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि इस पंडाल की लंबाई 170 फीट, चौड़ाई 120 फीट और ऊंचाई 120 फीट है जो झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा पंडाल है. भक्त 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक इस पूजा पंडाल का दर्शन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा विशाल और अद्भुत है. जबकि पंडाल में अयोध्या के श्रीराम की भी भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है जो श्रद्धालुओं का मन मोह रही है.

Share.
Exit mobile version