जमशेदपुर : अक्सर अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रहने वाला कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल मेडिकल कॉलेज एमजीएम एक बार फिर से चर्चा में आ गया है, जहां सीताराम डेरा थाना अंतर्गत नेहरू कॉलोनी की रहने वाली मानती देवी ने बच्ची को जन्म दिया और नसीब देखिए कि इलाज के दौरान मानती की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया.
क्या है मामला
महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को महिला ने बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद से महिला एमजीएम अस्पताल में ही थी. सुबह चाय और बिस्किट खाने के बाद डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन दिया. उसके बाद से महिला का शरीर ठंडा हो गया और उसकी मृत्यु हो गई. परिजनों ने महिला की मृत्यु के पीछे अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाया, उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक होने के बाद अचानक से मौत साफतौर पर डॉक्टर की लापरवाही को दर्शा रहा है.