Begusarai : बिहार में आए दिन मौत की खबरें सामने आ रही है. शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरा हो जिस दिन आत्महत्या की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो. इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है. जहां 10वीं क्लास के एक छात्र ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान शंभू पंडित के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि छात्र इंस्टाग्राम और फेसबुक एवं यूट्यूब पर लड़की बनकर में रील बनाता था. यह पूरा घटना नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है.
क्या था पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम अंकित कहीं से रील बनाकर घर वापस आया था. जिसके बाद उसकी मां ने खाने के लिए डांट फटकार लगाई थी. इसी से नाराज होकर अंकित ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. यह भी बताया जा रहा है कि मृतक छात्र लड़की के गेटअप में इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर रील बनाकर शेयर करता था. परिजनों ने यह भी कहा कि अंकित रील बनाने के साथ-साथ पढ़ई में भी काफी होनहार था, और इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब पर उसके अच्छे-खासे सब्सक्राइबर थे.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नयागांव थाने की पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अंकित इंस्टाग्राम पर “रानी एक्टर” के नाम से फेमस था. छात्र की आत्महत्या गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ALSO READ : राजधानी रांची में नाबालिग से गैंगरे’प
ALSO READ : U19 T20 WC Final : भिड़ेंगे भारत और साउथ अफ्रीका, रोमांचक होगा मुकाबला
ALSO READ : दुमका में आज JMM का 46वां स्थापना दिवस समारोह, CM समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल
ALSO READ : पांच दुर्लभ योग में मनेगी सरस्वती पूजा, विवाह के लिए भी अति शुभ