कोडरमा: चांदवारा के खाड़ी में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इसमें महिला और दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है. चंदवारा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया है. पुलिस घायल बच्चे से पूछताछ करने की कोशिश कर रही है. महिला और दो बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है. लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.