बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. घरेलू विवाद से परेशान एक महिला ने अपने छह वर्षीय बेटे के साथ बालीडीह के बनसिमली तालाब में छलांग लगा दी. स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब से मां और बेटे को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. दोनों को बोकारो सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
मासूम की मौत, मां की हालत गंभीर
महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, और उसे बीजीएच (बोकारो जनरल अस्पताल) में भर्ती कराया गया है. मृत बच्चा और महिला बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री भोले फैक्ट्री के मालिक एसएन सिंह के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. महिला, राजबाला, उनके पुत्र संजय कुमार सिंह की पत्नी हैं.
पति-पत्नी के रिश्ते थे खराब
पुलिस के अनुसार, राजबाला लंबे समय से अपने पति के साथ सिटी थाना क्षेत्र की को-ऑपरेटिव कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही थीं. लेकिन उनके पति-पत्नी के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे. रविवार सुबह दोनों के बीच विवाद के बाद राजबाला अपने बेटे को लेकर घर से चली गईं.
घटना के बाद पति संजय कुमार सिंह पत्नी और बेटे की तलाश करते रहे. उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बालीडीह के बनसिमली तालाब में महिला और बच्चे के डूबने की घटना हुई है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मासूम की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया. पुलिस ने घटना की सूचना महिला के मायके वालों को दे दी है और मामले की जांच जारी है.