कोडरमा: जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह निवासी एक महिला ने शुक्रवार को घरेलू विवाद में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे. महिला की पहचान यशोदा देवी (उम्र 62 वर्ष पति तुलसी यादव) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार घर में बहू के साथ झगड़ा होने के बाद सास ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं सदर अस्पताल कोडरमा में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है.