पटना: दानापुर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि उसका ढाई साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मासूम को इलाज के लिए तुरंत RPF और GRPF की मदद से दानापुर स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया है. घटना के बारे में जानकारी के अनुसार, मृतक महिला दानापुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से डाउन लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और महिला अपने बच्चे के साथ ट्रेन से गिर गई. ट्रेन से गिरने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जीआरपी सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप मांझी ने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस महिला की पहचान करने के लिए प्रयासरत है और इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.