गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के जोभी गांव के जिलिमटांड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां और उसके 12 वर्षीय बेटे की जलकर मौत हो गई. इस घटना ने पूरे गांव को शोकसंतप्त कर दिया है, साथ ही प्रशासन से मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की उम्मीद जताई जा रही हैं.
आग लगने के पीछे की वजह
थाना प्रभारी जन्ननाथ पाल और स्थानीय पुलिस की दल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की रात नूनिया देवी और उसका बेटा बाबूचंद मुर्मू खलिहान में बने कुंभे में सोने गए थे, जहां उन्होंने लकड़ी के एक बूटे में आग लगा कर ताप ले रहे था. लेकिन यह आग धीरे-धीरे फैलकर खलिहान में रखे पुआल तक पहुँच गई, और देखते ही देखते पूरी खलिहान आग की चपेट में आ गया. आग की लपटें उस स्थान तक पहुँच गईं, जहां मां और बेटा सो रहे थे, और वे जलकर मर गए.
मौके पर पहुचे विधायक जयराम महतो
घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जयराम महतो भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और अधिकारियों से मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे देने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि खलिहान में हुई क्षति का मुआवजा भी दिया जाए.
Also Read : पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस