Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में अहले सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक बगीचे में लीची के पेड़ से एक ही फंदे में मां और उसकी तीन साल की मासूम बेटी की बॉडी लटकी हुई मिली है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. यह हादसा सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गांव की है.
स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सकरा थानेदार राजू पाल ने बताया कि फंदा बनाने के लिए महिला की साड़ी का इस्तेमाल किया गया था. एक छोर में मां और दूसरे छोर में बेटी की बॉडी लटकी हुई थी. महिला के शरीर पर संघर्ष के निशान मिले हैं, और उसके पेटीकोट से मिट्टी भी सनी हुई थी, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि महिला ने बचने के लिए काफी संघर्ष किया था. साथ ही, बॉडी की स्थिति से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला के साथ कोई अपराध किया गया हो सकता है.
साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा है. फिलहाल बॉडी की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं इसके लिए पुलिस ने बॉडी की पहचान के लिए आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधियों से तस्वीरें भेजकर जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह भी माना जा रहा है कि मृतक महिला और उसकी बेटी राहगीर हो सकती हैं, जो पिलखी गांव से गुजर रहे थे.
Also Read : झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका, वज्रपात का अलर्ट
Also Read : एनर्जी, फिटनेस और Mental Peace चाहिये तो बस अपनायें यह एक उपाय
Also Read : दुमका SP ने 6 ASI सहित 11 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 18 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल