रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चंदनक्यारी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय प्रत्याशियों उमाकांत रजक (चंदनक्यारी) और अरूप चटर्जी (निरसा) के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, जिसमें हर जाति और धर्म के लोग भाग लेते हैं, और इस महापर्व को लेकर हर नागरिक को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. मुख्यमंत्री सोरेन ने महागठबंधन की सरकार को मजबूत बनाने के लिए जनता से समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा, “हम यहां महागठबंधन के लिए वोट मांगने आए हैं, ताकि झारखंडी सरकार को और भी मजबूत किया जा सके.” साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
सीएम सोरेन ने कहा कि भाजपा के नेता गुजरात, महाराष्ट्र, असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा से यहां वोट मांगने आए हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि ये नेता यहां क्यों आते हैं, और आरोप लगाया कि ये लोग राज्य की मां-बेटी, रोटी और माटी की बात करते हैं, जबकि असल में वे इन्हीं चीजों को लूटने के लिए यहां आते हैं.
हेमंत सोरेन ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही सरकार थी, जिसने 2019 में झारखंड को डबल इंजन का वादा किया था, लेकिन इसके बाद राज्य में भाजपा के शासन में लोगों को राशन कार्ड लेकर सड़क पर दौड़ने और मरने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने कहा, “इन्हीं सरकारों के कार्यकाल में किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हो गए थे. 2019 से पहले लगभग 10 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन हमारी सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए कदम उठाए.”