Patna : पटना पुलिस और एसटीएफ (STF) की संयुक्त टीम ने मनेर थाना क्षेत्र में बड़ी छापेमारी करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल मोस्ट वांटेड क्रिमिनल सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने अपराधियों को घेरने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें सोनू कुमार के पैर में गोली लग गई. जख्मी सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. सोनू कुमार मनेर के हुलासी गांव का निवासी है.
पटना के पश्चिमी SP सरथ आर.एस. ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू कुमार और अन्य अपराधी रामबाद के संत गगन बाबा उच्च विद्यालय के पास एक निर्माणाधीन स्टेडियम के पास मौजूद हैं. जहां वे पार्टी कर रहे थे. जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची. अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. लेकिन सोनू कुमार के पैर में गोली लग गई. जिसकी वजह से वह पकड़ा गया. पुलिस ने मौके से अपराधियों का एक हथियार और कारतूस भी बरामद किया. बता दें कि सोनू की ओर से चार राउंड फायरिंग की गई थी. पुलिस ने बताया कि जख्मी सोनू को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस की टीम इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सोनू कुमार के खिलाफ कई अपराधी मामलों में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. खासकर दही गोप हत्याकांड और मनेर के कुंदन आर्य हत्याकांड में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण थी. इस पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं.अब उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है.
Also Read : बिहार विस : राष्ट्रगान विवाद पर हंगामा, विपक्ष ने CM से इस्तीफे की मांग की