रामगढ़ : जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर सुंदर नगर से भुरकुंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां छापेमारी कर एक क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है, वहीं तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार, रंजीत यादव व राजकुमार यादव शामिल हैं. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
गुप्त सूचना मिली थी कि सुन्दर नगर भुरकुंडा स्थित ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार, पिता गुलाब खरवार द्वारा अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए एसडीपीओ बिरेन्द्र कुमार चौधरी व थाना प्रभारी मयंक प्रसाद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी भरकुंडा मयंक प्रसाद एवं एसआई अक्षय कुमार सशस्त्र बल शामिल थे.
पुलिस टीम ने ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार सुन्दर नगर के घर पर धावा बोला. एसडीपीओ द्वारा घर की तलाशी हेतु विक्की खरवार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत नोटिस दिया गया. घर की तलाशी में ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार सा०- सुन्दर नगर, भुरकुण्डा, थाना- पतरातु (भु०) एवं रंजीत यादव उर्फ रंजीत राय, पिता-राजदेव राय, सा०-पटेल नगर, भुरकुण्डा, थाना- पतरातु (भु०) के घर से करीब 115 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. इस काण्ड में राजकुमार यादव, पिता-भगवान राय, सा०-पटेल नगर, थाना- पतरातु (भु०) को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापामारी जारी है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. छापेमारी दल में मुख्य रूप से विरेंद्र कुमार चौधरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु ,पु.अ.नि. मयंक प्रसाद प्रभारी भुरकुंडा ओपी ,पु.अ.नि. अक्षय कुमार, स.अ.नि पुरन सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.