रांची/चाईबासा। चाईबासा पुलिस को अंतरराज्यीय अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अपराधियों में रतनलाल तांती, आनंद पूर्ति, सोमाय सुंडी, राकेश ठाकुर और हरीश गोप शामिल है। उक्त जानकारी एसपी, चाईबासा ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी उड़ीसा में विदेशी शराब दुकान समेत आधा दर्जन से ज्यादा लूटकांड व हत्या में शामिल थे। इनलोगों की गिरफ्तारी के बाद अलग-अलग थाना के 7 मामलों का उदभेदन हुआ है।
एसपी की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में है। बड़ा गोइरा गांव के आसपास हथियार के साथ मोटरसाइकिल से घूम रहे है। सूचना पर डीएसपी सदर दिलीप खलखो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते इचकुटी के पास से गिरफ्तार किया। फिर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो अन्य मामलों का खुलासा हुआ है।