Madhepura : मधेपुरा सदर प्रखंड के सकरपुरा गांव के वार्ड संख्या एक और छह में एक भीषण आगजनी की घटना सामने आई. यह आगजनी बीती रात तीन बजे की बताई जा रही है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. यह हृदयविदारक घटना रात करीब तीन बजे हुई, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे. अचानक लगी आग ने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया, और लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए.
ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनके सभी प्रयास विफल हो गए. इसके बाद, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन दमकल की गाड़ी काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची. तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी घर जलकर खाक हो चुके थे.
इस आगजनी की घटना में कुमेश्वरी राम, शशि राम, अशोक राम, दिनेश राम, गुड्डू राम, सुनीता देवी, संजू देवी और मनोज शर्मा सहित कई परिवार पूरी तरह प्रभावित हुए हैं. इन परिवारों के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें नगद रुपये, बहुमूल्य जेवरात, कपड़े, अनाज, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान शामिल थे. कई मवेशी भी आग की चपेट में आ गए, जिनमें गाय और बकरियां शामिल हैं. इसके अलावा, एक बाइक भी जलकर नष्ट हो गई. सबसे दुखद यह है कि इस अग्निकांड में एक मासूम बच्चा भी झुलस गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके पास अब घर बनाने और जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए कोई साधन नहीं बचा है. अधिकांश लोग मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, लेकिन अब घर जल जाने के कारण वे पूरी तरह से बेघर और बेसहारा हो गए हैं. यह घटना क्षेत्रीय प्रशासन और समाजसेवियों से मदद की गुहार लगा रही है ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके और उनकी ज़िंदगी को फिर से पटरी पर लाया जा सके.
Also Read : RAJESH KUMAR बने बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष