गिरिडीह : 25 मई को होने वाले छठे चरण के मतदान को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस क जानकारी दी. इस दौरान डीसी ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा के गिरिडीह और डुमरी के 740 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है. जिनमें गिरिडीह विस क्षेत्र में 367 एवं डुमरी विस क्षेत्र में 373 बूथ है. डुमरी के इन बुथों में 199 बूथ गिरिडीह जिले में जबकि शेष बूथ बोकारो के नावाडीह एवं चंदनकियारी में पड़ते है. इन सभी बुथों पर मतदान के दौरान वेबकास्टिंग के सुविधा उपलब्ध होगी. ताकि बुथों पर हो रही हर गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके.
गिरिडीह डीसी ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में गिरिडीह जिले के 6 लाख 12 हजार 529 मतदाता है. जिनमे 3 लाख 01 हजार 348 पुरुष एवं 3 लाख 11 हजार 181 महिला तथा 5 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: टेंडर कमीशन घोटाला : IAS मनीष रंजन से आज ईडी करेगी पूछताछ