Joharlive Desk
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनिया भर में 65 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार विश्व में कोविड-19 से अब तक 6,535,354 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 387,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया भर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस संक्रमण के 118,526 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि 4288 लोगों की मौत हुई है।
डबल्यूएचओ के अनुसार अमेरिका 30.8 लाख मामलों के साथ शीर्ष पर बरकार है। वहीं यूरोप में 22.3 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं। डब्ल्यूएचो ने गत 11 मार्च को कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था।