नई दिल्ली: चीन का पूर्वी हिस्सा चक्रवाती तूफान गेमी की चपेट में है और यहां फ़ुज़ियान प्रांत में शुक्रवार सुबह 6 बजे तक, लगभग 6.28 लाख लोग तूफान गेमी से प्रभावित हो चुके हैं. गेमी चीन में आया इस वर्ष का तीसरा तूफान है जिसके चलते अब तक लगभग 2.9 लाख लोगों को स्थानांतरित किया गया है. यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. तूफान गेमी ने 118.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ गुरुवार शाम को देश में अपना दूसरा लैंडफॉल किया, जो कि फुजियान शहर के शियुयू जिले में था. आज सुबह 6 बजे इसका केंद्र सनमिंग शहर यूक्सी काउंटी में स्थित था, जिसके केंद्र के पास 100.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी.

Share.
Exit mobile version