Patna : बिहार के 51,389 शिक्षकों के लिए रविवार 9 मार्च का दिन खास होगा, क्योंकि उन्हें BPSC द्वारा चयनित और अनुशंसित नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम राजधानी के गांधी मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित होगा. जहां CM नीतीश कुमार खुद आठ जिलों के 10,739 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे.
नियुक्ति पत्र पाने वाले जिलों में शामिल हैं
नियुक्ति पत्र पाने वाले जिलों में पटना, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. इन जिलों के शिक्षक पटना में आयोजित कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों से नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
अन्य जिलों में होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
शेष 38 जिलों के शिक्षकों को उनके संबंधित जिलों में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. इन कार्यक्रमों के दौरान जिलों के DM और शिक्षक अधिकारी पटना के गांधी मैदान के कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का लाइव प्रसारण जिलों में होगा, और संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की पूरी तैयारी की गई है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को संबंधित जिलाधिकारियों से मिलकर कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. कार्यक्रम की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के परामर्शी बैद्यनाथ यादव, प्रशासन निदेशक-सह-अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है.
Also Read : IND vs NZ का फाइनल मुकाबला कल, जानें बारिश और पिच रिपोर्ट से जुड़े अहम UPDATE
Also Read : ट्रेन में सुरक्षाकर्मी से लेकर लोको पायलट तक महिलाएं ही महिलाएं