Joharlive Team
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के विदुपर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार को एक्सिस बैंक की शाखा से 47 लाख 57 हजार रुपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाइक पर सवार छह अपराधियों ने कंचनापुर गांव स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और 47 लाख 57 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।