आरा: शहर के पूर्वी रमना मैदान रोड, हनुमान मंदिर के पास स्थित एक अस्थाई दुकान से जलेबी खाने के बाद करीब 40 से अधिक लोग बीमार हो गए. बुधवार की देर शाम जलेबी खाने के कुछ घंटों बाद पीड़ितों में पेट दर्द, उलटी, दस्त, बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें सामने आईं. सभी बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल और विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, यह दुकान आरा के रमना मोड़ पर बाबू बाजार निवासी अशोक कुमार की है, जो दशहरे से लेकर गंगा स्नान तक लगती है. दुकान पर जलेबी खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और इस दौरान अक्सर भीड़ भी लगी रहती है. बीमार हुए लोग इसी दुकान से जलेबी खरीदकर घर लौटे थे. यह दुकान अस्थाई रूप से लगने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. फिर भी, हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां से जलेबी खरीदने के लिए आते हैं. घटना के बाद, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और फूड सैंपल लेकर लैब में भेजे गए हैं.