Chaibasa : चाईबासा के बाल सुधार गृह से 20 से अधिक बाल बंदी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि फरार होने से पहले बाल बंदियों ने गार्ड और सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया और गेट का ताला तोड़कर भाग निकले।
इस घटना के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने घटनास्थल का दौरा किया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाल सुधार गृह के अंदर बच्चे शाम को खेल रहे थे। अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में कहासुनी और फिर मारपीट में बदल गया। इसी दौरान बाल बंदियों ने उत्पात मचाया और गेट तोड़कर फरार हो गए।
फरार बाल बंदियों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
Also read:झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए आने वाले 25 वर्ष को ध्यान में रखकर हमें आगे बढ़ना है : CM
Also read:झारखंड में एक बार फिर करवट लेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
Also read:ईद और सरहुल के बाद झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी झमाझम बारिश
Also read: मुख्यमंत्री से कांग्रेस के झारखंड प्रभारी सहित अन्य नेताओं ने की मुलाकात