धनबाद: फ्रेट कॉरिडोर के लिए अवरोध बन रहे धनबाद के भूली मोड़ में दशकों पुरानी अतिक्रमण पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर चलाया गया। कई दशकों से जमे सौ से अधिक दुकानों को रेलवे के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हटा दिया गया।

दरअसल रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर निर्माण एवं ट्रेफिक में आने वाली अवरोध को लेकर पिछले कई माह से दुकानदारों को नोटिस दिया जा चुका था। इसके बावजूद दूकानदारो ने अपनी दुकानें नहीं हटाई थी। सोमवार को रेल प्रशासन आरपीएफ और जिला प्रशासन की मदद से दुकानों को ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में रेलवे के पुलिस बल के साथ धनबाद सीओ प्रसांत कुमार लायक और भुली पुलिस के साथ जीला सुरक्षा बल की भी तैनाती की गई थी।

Share.
Exit mobile version