South Agrica Gold Mines Fire : भूखे-प्यासे 100 लोगों के तड़प-तड़प कर जान गंवाने की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यह हृदय विदारक घटना दक्षिण अफ्रीका के स्टिलफोंटेन शहर के पास स्थित बफेल्सफोंटेन में अवैध सोने की खदान में हुई, जहां भीषण आगलगी में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई.
बताया गया कि ये मजदूर कई महीनों से खदान में फंसे हुए थे और भूख-प्यास से जूझ रहे थे. राहत कार्य के दौरान खदान का यह खौ़फनाक तथ्य सामने आया कि इन मजदूरों की मौत भूख और प्यास के कारण हुई.
Rescuers have hoisted several dead bodies from an abandoned South African gold mine amid claims that hundreds are still underground and many people have died. https://t.co/6I3YEaowQ1
— ABC News (@abcnews) January 14, 2025
अब भी 500 मजदूर खदान में फंसे
माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप के अनुसार, अब तक 26 मजदूरों को जीवित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि 18 शव भी बाहर लाए गए हैं. खदान की गहराई 2.5 किलोमीटर होने के कारण अब भी लगभग 500 मजदूरों के खदान में फंसे होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
पुलिस और मजदूरों के बीच संघर्ष
राहत कार्य के दौरान पुलिस ने खदान को सील करने का प्रयास किया, जिसके बाद मजदूरों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ. मजदूरों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी रस्सियां हटा दीं, जिससे उन्हें बाहर निकलने में परेशानी हुई. वहीं, पुलिस का कहना है कि मजदूर गिरफ्तारी के डर से बाहर नहीं आ रहे थे.
अवैध खनन की बड़ी समस्या
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में अवैध खनन एक गंभीर समस्या बन चुकी है. जब बड़ी कंपनियां खदानों को छोड़ देती हैं तो स्थानीय खनिक इन खदानों से सोना निकालने के प्रयास में अपनी जान जोखिम में डालते हैं. यह घटना खदानों की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाती है.
Also Read: रांची में नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार
Also Read: टीम वर्क से होगा समग्र विकास : वित्त मंत्री
Also Read: झारखंड में खुलेंगे 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस : शिक्षा मंत्री
Also Read: पांच एकड़ के नशे की खेती तहस-नहस, एक अरेस्ट
Also Read: लापता दो सगी बहनों को खोजने के लिये SIT गठित, IG ने दिये निर्देश
Also Read: धालभूम में छापेमारी अभियान,तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक