Joharlive Desk

पटना । बिहार में गरीबों की मदद तथा लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों एवं बिहार में रह रहे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य में अबतक 10 करोड़ छह लाख 90 हजार 931 मानव दिवस का सृजन किया गया है।

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने अगस्त तक के लिए सभी 38 जिलों को मिलाकर 12 करोड़ 25 लाख 67 हजार 649 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके विरुद्ध अब तक 10 करोड़ छह लाख 90 हजार 931 मानव दिवस का सृजन हो चुका है। इस तरह 82.15 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि विगत महीनों की उपलब्धि को देखते हुए विभाग द्वारा सभी जिलों को मानव दिवस के सृजन के लक्ष्य में वृद्धि कर संशोधित लक्ष्य निर्धारित किया था। हालांकि जुलाई 2020 तक सभी जिलों के लिए सात करोड़ 90 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य उपलब्ध कराया गया था, जिसके विरुद्ध नौ करोड़ 56 लाख 55 हजार 383 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका था।

श्री कुमार ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के 18 अगस्त, 2019 तक छह करोड़ 68 लाख 40 हजार 93 मानव दिवस का सृजित हुए थे जबकि इसकी तुलना में चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के 18 अगस्त, 2020 तक 3 करोड़ 38 लाख 50 हजार 838 अधिक मानव दिवस का सृजन किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ गुणा है।

मंत्री ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 13 लाख 50 हजार 108 इच्छुक व्यक्तियों के लिए 10 लाख 42 हजार 409 नये जॉब कार्ड जारी किये गये हैं, जिनमें क्वारंटाइन शिविरों के दो लाख 90 हजार 966 मजदूरों के लिए दो लाख 23 हजार 105 जाॅब कार्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चार लाख 95 हजार 859 योजनाएं संचालित की गयी, जिनमें छह हजार 126 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण से संबंधित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की योजनाएं हैं।

Share.
Exit mobile version