लोहरदगा : झारखंड मुक्ति मोर्चा बुद्धिजीवि मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्यामनंदन लोहरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री चम्पई सोरेन के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को 15 योजनाओं की सूची सौंपी है, जिस पर अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह मंत्री से किया गया है. प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष गंगा उरांव, सेन्हा प्रखंड अध्यक्ष चैतू मुंडा, कुड़ू प्रखंड अध्यक्ष हसिब अंसारी, कैरो प्रखंड अध्यक्ष शनिचरवा उरांव, पेशरार प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण टाना भगत, महिला नेत्री लक्ष्मी देवी, रमेश राम, कृष्णा मुण्डा शामिल थे.
लिस्ट में है क्या
मंत्री को सौंपी गई लिस्ट में धूमकुड़िया चार, मसना घेराबंदी चार, पीसीसी तीन, सरना स्थल घेराबंदी दो, बोरिंग दो की सूची समर्पित की गई. जिस पर मंत्री द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आप्त सचिव को निर्देश जारी करने की बात कही गई. मंत्री के आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो द्वारा लोहरदगा जिला के आइटीडीए परियोजना निदेशक को निर्देश पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि श्यामनन्दन लोहरा, जिला अध्यक्ष, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, बुद्धिजीवी मोर्चा, ग्राम-नौदी, पो०-सेन्हा, जिला-लोहरदगा का पत्र संलग्न कर भेजा जा रहा है, जो सरना घेराबंदी, मसना घेराबंदी, धुमकुड़िया भवन निर्माण एवं पी०सी०सी० पथ निर्माण से संबंधित है. मंत्री के निर्देशानुसार, संलग्न पत्र (कुल पृष्ठ-02) में वर्णित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करते हुए तकनीकी स्वीकृति के पाश्चात् प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को प्रास्ताव उपलब्ध कराया जाए.