रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डाँ बिमल कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय अवस्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), रामगढ़, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़/पतरातू, सभी थाना / ओपी प्रभारी एवं विभिन्न शाखा के प्रभारी उपस्थित हुए. पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ जिले में विगत माह में घटित काण्डों की समीक्षा की गई एवं सभी थाना और ओपी प्रभारी को दर्ज काण्डों के त्वरित निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 एवं रामनवमी पर्व को देखते हुए अवैध रूप से शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर छापेमारी करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

इसके अतिरिक्त हत्या/लूट/डकैती जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त फरार अपराधियों एवं अन्य स्थायी वारंटियों के विरूद्ध अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया गया. अवैध हथियार के विरूद्ध भी नियमित रूप से छापेमारी अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है. विगत समय में वर्षों से फरार चल रहे अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. आगामी रामनवमी पर्व के दौरान धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया एवं सभी अपराधियों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए जिले में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल व दो जिन्दा गोली बरामद

Share.
Exit mobile version