Pakur(Mithu yadav) : पाकुड़ में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीपीओ डी एन आजाद और थाना प्रभारियों ने भाग लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता SDPO डी एन आजाद ने की, जिसमें उन्होंने लंबित कांडों, आपराधिक मामलों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
गोष्ठी में SDPO ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अविलंब दो साल से अधिक समय के कांडों का निष्पादन करें, लंबित वारंट और कुर्की का निष्पादन करें और संपत्ति मूलक कांडों के अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। इसके अलावा, उन्होंने चौकीदारी परेड प्रतिदिन करने और चौकीदार के माध्यम से इलाके में आने जाने वाले नए लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया।
गोष्ठी में यह भी निर्देश दिया गया कि सामान्य घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने वालों पर विधि सम्मत करवाई की जाए। इसके अलावा, शादी समारोह में डीजे बजाने पर अंकुश लगाने और 11 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया।
गोष्ठी में मुफ्फसिल थाना के तत्कालीन प्रभारी अनंत कुमार, एससी एसटी के धनुष धारी रवि, मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सोलंकी, सिमलंग ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार, लिट्टीपाड़ा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Read also: झारखंड के हज यात्रियों को जमा करना होगा अपना पासपोर्ट, जानें क्यों
Read also:झारखंड में लागू होगी AI पॉलिसी, इस विभाग को मिली जिम्मेदारी
Read also:झारखंड में जल्द होगी 60 हजार शिक्षकों की बहाली
Read also:झारखंड में फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड, जानें आज का मौसम अपडेट
Read also:झारखंड और बंगाल कई मामलों में एक जैसी गतिविधियों के साथ बढ़ रहे आगे : CM हेमंत सोरेन
Read also: अनुराग गुप्ता बने झारखंड के DGP, अधिसूचना जारी
Read also: जामताड़ा से पाकुड़ जा रहे थे मामा-भांजी, रास्ते में हो गया… जानें क्या
Read also: पाकुड़ में 46वें स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर
Read also: पाकुड़ में 32738 स्टूडेंट्स को मिलेगा स्कॉलरशिप