रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर विपक्ष के नेताओं ने मांगों को लेकर धरना दिया. विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सहायक पुलिसकर्मी, रसोइयां संघ, आंगनबाड़ी सहायिका को लेकर सरकार ने क्या किया. इसके अलावा उन्होंने सरकार से पूछा कि 5 लाख नौकरी देने के वादे का क्या हुआ. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.