रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. आज सत्र का तीसरा दिन है. आज भी सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई है. भाजपा विधायकों ने जय श्री राम कहकर स्पीकर का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री से भी जय श्री राम और जय बजरंगबली कह कर अभिवादन किया गया.

कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए. भाजपा विधायकों ने कहा कि क्या जय श्री राम कहने से आसन को कोई दिक्कत है. स्पीकर में कहा कि आसन को फुटपाथ ना बनाएं. स्पीकर ने कहा कि हमसे मजाक कर सकते हैं, आसन से नहीं. स्पीकर ने कहा कि कल आप लोगों ने संसदीय व्यवस्था को तार-तार कर दिया, फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक कल सचिव के टेबल और रिपोर्टिंग टेबल पर बैठ गए थे फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने आग्रह किया कि आसन को मजाक का पात्र न बनाएं. वेल में हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं आजकल के विधायक. स्पीकर ने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने का स्थान होता है.

वेल में विपक्षी विधायकों के साथ सत्तापक्ष के विधायकों की तीखी बहस हुई. नियोजन नीति रद्द करने की मांग करते हुए भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे.

झारखंड में कोरोना संक्रमित किसी की भी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी के सवाल का सरकार की तरफ से जवाब दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि 4 सितंबर तक झारखंड में कोरोना के प्रथम और द्वितीय वेव के दौरान 5132 लोगों की मृत्यु हुई है, लेकिन इनमें से किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.

Share.
Exit mobile version