रांचीः 4 विधायकों के निलंबन और सीएम के सलाहकार से ईडी की पूछताछ का मामला सदन में उठ सकता है. इसके साथ ही कई मुद्दों पर बीजेपी के आक्रामक रूख से सदन के आज भी हंगामेदार होने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को झारखंड विधानसभा में सरकारी स्कूलों के इस्लामीकरण का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायकों ने सदन के भीतर और बाहर जमकर हंगामा किया था.
प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों ने झारखंड विधानसभा के बाहर नुक्कड़ नाटक के जरिए सदन का संचालन किया. जिसमें भ्रष्टाचार, ईडी की कार्रवाई और अन्य मुद्दे उठाकर सरकार की नाकामी को प्रदर्शित किया गया.बुधवार को सदन के अंदर नई होल्डिंग टैक्स व्यवस्था का मामला सदन में जोर-शोर से उठाया गया.
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने राज्य में लागू नई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे आम लोग परेशान हैं. आम लोगों को 10 गुना से अधिक संपत्ति कर देना पड़ रहा है, जबकि व्यावसायिक और वाणिज्यिक संपत्ति पर होल्डिंग टैक्स में जमीन आसमान का अंतर आ गया है.
उन्होंने विभाग की ओर से सरकार को उपलब्ध कराए गए उत्तर को गुमराह करने वाला बताया और इस पर आश्चर्य जताते हुए सदन के माध्यम से सरकार को नई होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार की मांग की.