रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही ठीक से नहीं चली. गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भाजपा के विधायक वेल में बैठ गए. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधायकों ने सदन में हंगामा किया. वहीं बीजेपी विधायकों का कहना था कि सरकार को हमारे सवालों का जवाब देना होगा. सदन में हंगामा बढ़ता देख स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

बीजेपी के विधायकों ने किया सदन का हाईजैक

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि भाजपा विधायकों ने सदन को हाईजैक कर लिया है. उनके खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने विधायकों के नाम भी पढ़े. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता अमर बाउरी सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो अध्यक्ष ने उन्हें रोक दिया. नाराज भाजपा विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे के बीच अध्यक्ष ने विपक्ष के 18 विधायकों को दो अगस्त दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया.

Share.
Exit mobile version