रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र के सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सदन में उपस्थित सभी लोगों को पवित्र श्रावण मास की बधाई और शुभकामनाएं दीं. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से प्राप्त संदेश पढ़ा गया. पिछले सत्र में सदन द्वारा अनुमोदित और राज्यपाल द्वारा अनुमोदित विधेयकों का विवरण विधानसभा सचिव द्वारा पटल पर रखा गया. शोक संदेश विधानसभा अध्यक्ष सह स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने पढ़ा. वहीं सदन के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शोक संदेश पढ़ा. विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने भी शोक संदेश पढ़ा. संसदीय कार्य मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने भी शोक संदेश पढ़ा. कहा, मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख हुआ कि जब मैं प्रशासनिक सेवा में था, तो सभी से जुड़ा हुआ था. इसके बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सुदेश महतो और विधायक प्रदीप यादव ने शोक संदेश पढ़ा. इन सबके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Share.
Exit mobile version