रांची: विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बावजूद एनडीए विधायक वेल में बैठे रहे. भोजनावकाश के बाद जैसे ही ध्यानाकर्षण की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा कि सीएम ने कहा है कि वे विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे. उन्हें आज ही सभी सवालों का जवाब देना चाहिए, ताकि इस पर पूरी चर्चा हो सके. इसके बाद बैनर लेकर वेल में आ गए. जिसमें जेएमएम द्वारा 2019 चुनाव के दौरान किए गए वादों का जिक्र था. हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने कहा कि यह सीएम का विशेषाधिकार है. विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के रुख पर दुख जताते हुए कहा कि भारी मन से उन्हें सदन की कार्यवाही एक अगस्त को सुबह 11 बजे तक स्थगित करनी पड़ रही है. कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी आजसू विधायक लंबोदर महतो सहित भाजपा के 17 विधायक सदन में मौजूद रहे. इस दौरान हेमंत सरकार के किए गए वादों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. एनडीए विधायकों ने कहा कि पांचवीं झारखंड विधानसभा का यह आखिरी सत्र है. इसका समापन दो अगस्त को होना है, लेकिन सीएम विपक्ष के सवालों से बचने की कोशिश कर रहे हैं.